कवरेज करके लौट रहे पत्रकार की हत्या-पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

कवरेज करके लौट रहे पत्रकार की हत्या-पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

प्रतापगढ़। पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किए जाने की कवरेज करके लौट रहे पत्रकार की हत्या किए जाने का आरोप पत्नी की ओर से लगाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल 13 जून की रात लगभग 11.00 बजे एबीपी न्यूज के रिपोर्टर लगभग 42 वर्षीय सुलभ श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव निवासी पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड सहोदर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ लालगंज थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा बरामद की गई अवैध तमंचा फैक्ट्री के मामले की कवरेज करने के पश्चात अकेले ही वापस प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे। पुलिस का कहना है कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास सड़क किनारे लगे बिजली के पोल व हैंडपंप से टकराकर पत्रकार बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने सड़क से हटाकर उन्हें किनारे पर लिटाया। इसी बीच उनके मोबाइल कांटेक्ट सूची में संबंधितों को घटना की बाबत सूचित किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस के माध्यम से घायल हुए पत्रकार को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पत्रकार को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा तत्काल ही क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि घटना के संबंध में अन्य पहलुओं की गहराई से जांच करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। उधर पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पत्नी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने छुट्टी से लौटते ही घटनास्थल का दौरा करते हुए मौका मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top