बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान को मारी गोली

बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान को मारी गोली

सुल्तानपुर। पूर्व ग्राम प्रधान इमरान उर रहमान उर्फ इमरान को बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मार दी। गोली लगने के बाद इमरान की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली नगर थाना को दी गई। स्थानीय लोगों के माध्यम से इमरान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गयी। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए और प्रारंभिक जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि गोली पुरानी रंजिश में मारी गई है। पुलिस जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश कर रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना की जांच और बदमाशों की खोज में जांच टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे।




epmty
epmty
Top