पुलिस लेकर श्मशान पहुंचा प्रेमी- रूकवाया प्रेमिका का अंतिम संस्कार

मेरठ। जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र में युवती का अंतिम संस्कार करते वक्त प्रेमी शमशान में पुलिस लेकर पहुंचा और प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। प्रेमी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना परतापुर के सेक्टर 4सी निवासी हिमानी पुत्री सतीश पंवार की अचानक तीन मंजिल की छत से नीचे गिरकर मौत हो गई। परिजन उसका अंतिम संस्कार करने लगे। इसी दौरान सेक्टर 4सी का ही रहने वाला मनीष नामक युवक पुलिस लेकर वहां पर पहुंच गया। मनीष का आरोप है कि वह हिमानी से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन यह बात हिमानी के परिजनों को स्वीकार नहीं थी। इसलिये उन्होंने अपने बेटी को खुद छत से गिराकर मार डाला है। प्रेमी मनीष की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
इस मामले को लेकर एएसपी शुभम अग्रवाल का कहना है कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। युवती की छत से गिरकर मौत हुई है।