कुल्हाड़ी से लड़की का सिर काटकर कर दी हत्या

कुल्हाड़ी से लड़की का सिर काटकर कर दी हत्या

संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने आठ वर्षीय लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह घटना जमनकिरा पुलिस थाने के अधीन आने वाले कसादा गांव की है।

पुलिस ने कहा कि घटना उस समय हुई थी, जब एक आठ वर्षीय लड़की गांव के तालाब के पास शौच करने गई थी तभी कसादा गांव के 30 वर्षीय प्रशांत बागर ने एक कुल्हाड़ी से उसका सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया।लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोपी ने मृतक का सिर गांव के ट्यूबवेल से धोया और उसे लेकर पूरे गांव में घूमने लगा। गांव वालों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

कुचिंदा सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की के शरीर को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

इस संबंध में कुचिंदा के एसडीपीओ राजकिशोर मिश्रा ने कहा कि हत्या के पीछे की मंशा का अभी तक पता नहीं चला है।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक और घटना पड़ोस के देवगढ़ जिले में 15 मार्च को हुई थी जब एक व्यक्ति ने अपने परिवार की एक नाबालिग लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top