लापरवाही पर गिरी गाज- चौकी के मुंशी को लिया हिरासत में

लापरवाही पर गिरी गाज- चौकी के मुंशी को लिया हिरासत में
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के अलावा एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के हवालात का ताला तोड़कर फरार हो जाने के बाद लापरवाही के मामले को लेकर आरक्षी को मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।

जनपद शामली के थाना झिंझाना की पुलिस चौकी चौसाना से लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए गुफरान पुत्र शौकीन निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना तथा रहीस उर्फ काला पुत्र असगर निवासी माहीकोटा थाना नांगल जनपद सहारनपुर के साथ एक अन्य आरोपी के हवालात का ताला तोड़कर फरार हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी आरक्षी योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है जो ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा संपूर्ण घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी को विस्तृत जांच आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

epmty
epmty
Top