दो दिन पहले अस्पताल से गायब हुए मरीज का मिला शव

दो दिन पहले अस्पताल से गायब हुए मरीज का मिला शव

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आरबीएम अस्पताल से उपचार के दौरान दो दिन पहले गायब हुए एक मरीज का शव आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी अस्पताल के आगे पड़ा मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्चौन कस्बा निवासी 38 वर्षिय शशि कपूर को उल्टी की शिकायत होने पर गत चार जुलाई को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसी रात को परिजन जब खाना खाकर वापस शशि के पास अस्पताल में पहुंचे तो शशि बेड पर नहीं था। जगह-जगह ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिला तो मथुरा गेट थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था।

मृतक के परिजनों ने शव मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते कहा है कि जब शशि को इलाज के लिए भर्ती किया गया था तो बिना डिस्चार्ज के वह अस्पताल से बाहर कैसे निकल गया। उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की माँग भी की है। जबकि मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शशि मानसिक रूप से बीमार था। इसलिए वह अस्पताल से चला गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top