तहसीलदार का रीडर लगवा रहा था बार-बार चक्कर, रिश्वत लेेते रंगेहाथ अरेस्ट

तहसीलदार का रीडर लगवा रहा था बार-बार चक्कर, रिश्वत लेेते रंगेहाथ अरेस्ट

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद के नायब तहसीलदार के एक रीडर को आज लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि नेतराम कुशवाह निवासी ग्राम तुडीला पोस्ट मालनपुर भिंड ने लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में शिकायत की थी कि उसकी भूमि का बंटवारा होना है और उसके लिए उसे तहसीलदार गोहद का रीडर मनीष शर्मा बार बार चक्कर लगवा रहा है। बंटवारे के एवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग भी रीडर मनीष शर्मा कर रहा है।

शिकायत के बाद आज नेतराम ने जैसे ही तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रीडर मनीष शर्मा को 10 हजार रूपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं, इस मामले में नायब तहसीलदार अभिषेक गौतम की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि अभी पूरा मामला जांच में है, जांच के बाद ही तहसीलदार की इस मामले में भूमिका स्पष्ट हो पाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top