मिली कामयाबी-दो मंजिला मकान में चल रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

मिली कामयाबी-दो मंजिला मकान में चल रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब की मांग को पूरा करने के लिए शराब तस्करों ने अपनी खुद की ही फैक्ट्री चला दी। 2 मंजिला इमारत में चलाई जा रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस और स्वाट टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से तैयार की गई शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण और अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल की जाने वाली कार बरामद की गई।

एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में जनपद पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की खपत और आमद रोकने के लिए व्यापक स्तर पर धरपकड अभियान चला रही है। मंगलवार को मक्खनपुर पुलिस को बंद पड़े ईट भट्टे के पास बने दो मंजिला मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन किए जाने की जानकारी मिली। मक्खनपुर पुलिस और स्वाट टीम ने तुरंत ही संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए दो मंजिला मकान की घेराबंदी कर ली। पुलिसकर्मियों ने भीतर जाकर देखा तो पंचायत चुनाव में खपाने के लिये वहां जहरीली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने इस सिलसिले में थाना पिडोरा के गांव दलाईपुरा निवासी वीरेंद्र पुत्र रतिराम, थाना नसीरपुर के सुंदर का पुरा हाल निवासी सुखीपुरा नरेंद्र उर्फ कालू पुत्र लाखन सिंह, जिला आगरा के थाना बसई अरेला के गांव स्याहीपुरा निवासी नीरज उर्फ ओमवीर पुत्र रामनिवास, जिला फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव सुखीपुर निवासी प्रमोद उर्फ पिंकी पुत्र मानसिंह तथा जिला आगरा थाना बसई अरेला के ग्राम खदरिया निवासी रविंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से टेªटा पैक युवराज मार्का नो क्वार्टर, क्रेजी रोमियो मार्का 19 क्वार्टर, फाइटर मार्का 437 क्वार्टर, 285 ढक्कन, 300 क्यूआर कोड, 282 रेफर, 405 खाली क्वार्टर, दो प्लास्टिक की छलनी, एक कनस्तर, चार कंधे आदि के अलावा 20 किलो यूरिया बरामद हुआ। पुलिस को मौके से अवैध शराब के परिवहन में काम आने वाली बोलेरो मैक्स भी पुलिस को बरामद हुई। थाने लाकर लिखा पढ़ी करने के बाद पांचों आरोपियों को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।










epmty
epmty
Top