रील के लिए खंभे से उल्टा लटककर स्टंट- सिर के बल गिरते ही चली गई...

रील के लिए खंभे से उल्टा लटककर स्टंट- सिर के बल गिरते ही चली गई...
  • whatsapp
  • Telegram

बांदा। रील बनाने के जुनून में जान को जोखिम में डालकर खंभे से उल्टा लटककर स्टंट कर रहे युवक की सिर के बल गिरने से जान चली गई है। युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र के गांव खैरवाड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय शिवम के सिर के ऊपर रील बनाने का जुनून सवार हो गया था। रिक्शा के माध्यम से पानी के पाउच की आपूर्ति करके घर चलाने वाला शिवम आए दिन रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में व्यस्त रहने लगा था।

शुक्रवार की सवेरे रोजाना की तरह शिवम् गांव के एक सरकारी स्कूल में जिस समय जिम करने के लिए गया हुआ था तो वहां स्कूल की छत पर लगे झंडा फहराने के पोल से हाथों में ईंट लेकर वह उल्टा लटक कर कसरत करने लगा।

पास में ही खड़ा दोस्त उसके इस कारनामे की रील बना रहा था। इसी दौरान अचानक से पोल टूट गया, जिससे कसरत के नाम पर स्टंट कर रहा शिवम सीधा सिर के बल जमीन पर आ गिरा। इस दौरान झंडे का पोल और ईंट भी शिवम के ऊपर गिर गई। ईटों के नीचे दबने से शिवम की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि रील बनाते समय मौत का निवाला बना शिवम दो भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top