अग्निपथ योजना के विरोध में पुलिस वाहन पर पथराव
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज कस्बे में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने रविवार को पुलिस वाहन पर पथराव किया और एक पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे कुछ अराजक तत्वों ने बरहज कस्बे के पैना रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प में तोड़फोड़ की। अराजक तत्वों ने पुलिस की एक गाड़ी पर भी पथराव किया है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
उन्होने बताया कि तोड़फोड़ करने के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित आलाधिकारी मौके पर हैं।
वार्ता
epmty
epmty