SSP ने दो पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त कर दो का कर दिया गैरजोन ट्रांसफर

SSP ने दो पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त कर दो का कर दिया गैरजोन ट्रांसफर

मेरठ। पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को लेकर पूरी तरह से अलर्ट एसएसपी मेरठ की ओर से दो पुलिस कांस्टेबल की सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया है। दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के आधार पर उन दोनों का गैर जोन ट्रांसफर कर दिया गया है। इन सभी मामलों में आदेश को लेकर संबंधित को जानकारी दे दी गई है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी की ओर से सिपाही हरि प्रकाश और रणवीर सिंह की अगले 3 माह में सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से गैरहाजिर चल रहे थे और दोनों का सर्विस रिकॉर्ड भी ठीक नहीं है। इसके अलावा दोनों पुलिसकर्मियों के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगे हैं, जिसके चलते एसएसपी की ओर से दोनों की सेवा समाप्ति का फैसला लिया गया है। इन दोनों पुलिसकर्मियों के अलावा भावनपुर के रेड कारपेट मंडप में युवती की हत्या के दौरान सिपाही रवि बालियाने से मारपीट हुई थी। अब उक्त सिपाही रवि बालियान का भी मेरठ से बाहर ट्रांसफर किया गया है। एसएसपी ने सिपाही के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर सिपाही रवि बालियान का जौनपुर ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा एक अन्य सिपाही दीपांशु के खिलाफ उसकी पत्नी की ओर से घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसएसपी मेरठ ने दीपांशु का डीओ लिखा था। इसी के आधार पर अब दीपांशु का आजमगढ़ ट्रांसफर किया गया है।



epmty
epmty
Top