SP अजय ने कर दिया 3 घंटे में लूट का खुलासा- आरोपी को भेजा बड़ेघर

SP अजय ने कर दिया 3 घंटे में लूट का खुलासा- आरोपी को भेजा बड़ेघर

हरदोई। जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने ऑपरेशन शिंकजा चलाया हुआ है। इस ऑपरेशन शिंकजा के तहत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में थाना बेनीगंज पुलिस ने लूट की घटना का 3 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे को दबोच लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई रकम व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।


गौरतलब है कि श्यामा कुमार गुप्ता पुत्र रामाधीन गुप्ता निवासी मो चमारनटोला कस्बा व थाना बेनीगंज जनपद हरदोई जो कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेनीगंज से 50 हजार रूपये निकाल कर अपने घर के पास समय करीब 12ः30 बजे पहुंचे थे कि तभी एक अज्ञात बाइक सवार लुटेरे ने श्यामा कुमार गुप्ता द्वारा झोले में रखे पचास हजार रूपये नकद व झोले में रखी पास बैंक पासबुक झोले सहित लूट कर बाईक से भाग गया। वारदात की सूचना मिलते ही थाना बेनीगज पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक अभियोग के अनावरण में संलग्न होकर, यह मालूम होने पर कि पीड़ित श्यामा कुमार गुप्ता व उनके पीछे-पीछे अज्ञात लूटेरा बाईक सहित सर्राफा मार्केट बेनीगंज होकर गया था, सर्राफा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अज्ञात लुटेरा की विकास कुमार पुत्र रामदास मौर्य निवासी ग्राम पट्टी मजरा सिकन्दपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई की पहचान कर 3 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए लुटेरे को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे हुए पचास हजार रूपये, वादी की बैंक पासबुक पंजाब नेशनल बैंक, झोला (जिसमें रखकर वादी द्वारा रूपया ले जाया जा रहा था) व घटना में इस्तेमाल की गई एक बाईक हीरो एचएफ डीलक्स सहित 1 तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। पुलिस ने लुटेरे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल हसीब खां, जयप्रकाश, कांस्टेबल मुरसलीन शामिल रहे।

epmty
epmty
Top