ससुराल से जा रहा दामाद हुआ सड़क हादसे का शिकार- डॉक्टर्स ने किया रेफर

उमरिया। जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर ससुराल जा रहे क्रेसर कर्मी मुजम्मिल उर्फ मोले खान पिता लतीफ खान उम्र 45 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला चंदिया सड़क हादसे का शिकार हो गए है।
घटना के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, परन्तु हालत चिंताजनक होने की वजह से प्राथमिक उपचार कर शासकीय चिकित्सकों ने घायल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया है। इस मामले में बताया जाता है कि घायल युवक मोले खान ग्रह निवास चंदिया से शहपुरा स्थित ग्राम पिटटी अपने ससुराल बाइक से जा रहे थे। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम तामन्नारा के करींब मोड़ के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए है। इस घटना में सर पर गम्भीर चोट बताई जा रही है,साथ ही इलाज से पूर्व यानी घटना के बाद अत्यधिक रक्तस्राव भी हुआ है, जिससे हालत चिंताजनक है। हादसे के बाद से ही अचेतन अवस्था मे है, जिन कारणों से हादसे के कारणों की पुख्ता जानकारी नही मिल पा रही है। रेफर के दौरान 108 में सवार ईएमटी अब्बास अली और दीपक यादव ने बताया कि हेड इंजुरी होने की वजह से हालत चिंताजनक है,हालांकि जल्द ही पेशेंट को 108 की मदद से सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया जायेगा।
विदित हो कि घायल मोले खान चंदिया स्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी के क्रेसर में काम करते थे,घटना से पूर्व करींब 2 बजे अपने ससुराल जाने बाइक से निकले थे,तभी तामन्नारा के करींब हादसे का शिकार हो गए।
रिपोर्ट–चंदन श्रीवास