एयर कंप्रेशर फटने से पुत्र की मौत, पिता घायल

एयर कंप्रेशर फटने से पुत्र की मौत, पिता घायल

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र में पंचर की दुकान पर एयर कंप्रेशर फटने से एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरई गांव में सड़क किनारे इंदल सिंह चौहान अपने बेटे कुलदीप सिंह (18) के साथ पंचर की दुकान पर काम कर रहा था। कल देर शाम एयर कंप्रेशर चल रहा था, तभी अचानक फट गया। कंप्रेशर की हवा के सामने पुत्र कुलदीप आ गया। कंप्रेशर की हवा के वेग से कुलदीप कुछ दूरी पर फिक गया और पेड़ से टकराया। पेड़ से टकराते ही युवक का शरीर क्षत विक्षत हो गया। वहीं उसका पिता इंदल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने मामला जांच में ले लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top