50 लाख से अधिक की चोरी के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

50 लाख से अधिक की चोरी के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने 50 लाख 50 हज़ार कैश चोरी मामले में छह आरोपी गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 32 लाख 30 हज़ार रुपए कैश,एक स्कार्पियो, तीन बाइक,सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा 50 लाख 50 हज़ार कैश चोरी की घटना के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मुजाहिद निवासी बहेड़ी ब्रहमनान थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, डॉ बाबू अली निवासी ग्राम दौलरा थाना मूंढापांडे मुरादाबाद हाल निवासी सागर हाउसिंग कांप्लेक्स अनूपशहर रोड़, थाना क्वारसी जिला अलीगढ़, ताहिर निवासी वार्ड नंबर 15 काजीपुरा थाना सिविल लाईन जिला मुरादाबाद, सौरभ निवासी मौहल्ला हर्ष नगर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद, जाकिर निवासी ग्राम रवाना थाना शाहबाद जिला रामपुर तथा धर्मवीर निवासी ग्राम करीमपुर जब्ती थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 32 हज़ार रुपए कैश,घटना में प्रयुक्त यूपी 81-डीए 6160 नंबर की ब्लैक रंग की एक स्कार्पियो, तीन मोटरसाइकिल समेत एक काले रंग का हैंडबैग बरामद किया है।

घटना के खुलासे की जांच में आठ आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनमें से छह को पुलिस ने आज़ गिरफ्तार किया है जबकि रियाज़ उर्फ रियासत निवासी ग्राम पडिया थाना कुंदरकी मुरादाबाद तथा इकराम निवासी पडिया थाना कुंदरकी समेत दो आरोपी फरार चल रहे हैं।

घटना के मुख्य आरोपी बाबूअली ने पुलिस को बताया कि वह अलीगढ़ में प्रापर्टी डीलर का काम करता था, कारोबार में घाटे की वज़ह से वह पैसों की तंगी से जूझ रहा था। उसके साढ़ू फैय्याज ने लगभग छह महीने पहले अपनी ज़मीन बेची थी।साढ़ू के पास मोटी रकम को हड़पने के लिए योजना तैयार की।साढ़ू द्वारा बैनामा कराए जाने की सूचना मिलते ही पेशेवर लोगों की मदद से घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 25 अगस्त को थाना डिडौली क्षेत्र के गांव तांबई, जिला अमरोहा निवासी अलीहसन द्वारा बैनामा कराने के लिए 50 लाख 50 हज़ार रुपए कैश लेकर जाते वक्त गाड़ी से चोरी करने को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top