चचेरे भाई की आत्महत्या के सदमे में बहन ने भी लगाई फांसी- मचा कोहराम

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक परिवार के चचेरे भाई- बहिन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी युवक जयवीर सिंह (21) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था, जो करीब दो माह पूर्व अपने घर आया था। जयवीर ने रविवार -सोमवार रात में घर के अंदर फांसी लगा ली। आज प्रातः घर वालों ने बंद कमरे में उसका शव लटका देख पुलिस को सूचित किया।
थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी के अनुसार जयवीर द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद चचेरी बहिन देवकी (18) ने सदमे में अपने घर मे पहुंच कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस इस दोहरी आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty