तीन माह पहले हुई थी फरार- पति ने कर दिया पत्नी का कत्ल

तीन माह पहले हुई थी फरार- पति ने कर दिया पत्नी का कत्ल
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके में मंगलवार को अवैध रिश्तों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बांका से काट कर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि फरहीन (32) की हत्या उसके पति ने मायके में घर के भीतर ही बांका से काट कर दी है। फरहीन करीब तीन माह पहले अपने पति के भतीजे के साथ फरार हो गई थी और लौट कर आने अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं हुई और मायके में ही रहने लगी। पति की ओर से पत्नी फरहीन को कई दफा लाने के प्रयास किए जा चुके थे। इसी गुस्से के कारण मंगलवार को गुलफाम अपनी ससुराल पहुंचा जहा पत्नी फरहीन से बात करने के दौरान ही बांका से दर्जनों बार करके उसकी हत्या कर दी।

हत्या की वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया जिसकी खोज में पुलिस की टीमें लगा दी गई है। फरहीन की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी।

वार्ता

epmty
epmty
Top