शामली पुलिस ने 10 घंटे में किया लूट का खुलासा- 32 लाख के पशु बरामद

शामली पुलिस ने 10 घंटे में किया लूट का खुलासा- 32 लाख के पशु बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के माल समेत अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद ईनाम की घोषणा की गई है।

थाना झिंझाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौनगली में भेड पालक राजाराम पुत्र कबूल सिंह निवासी ग्राम बल्ला माजरा थाना झिंझाना जनपद शामली के घेर से दिनांक 5/6 फरवरी 2021 की रात्रि में कुछ बदमाशों द्वारा घुसकर करीब 215 भेड एवं 2 गधे लूट की घटना की गई है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के सम्बन्ध में सूचनाकर्ता से पूछताछ कर लुटेरों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई गई। घटना के सम्बन्ध में वादी राजाराम उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा पशु लूट की हुई इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए जनपद में आर0टी0 सेट के माध्यम से सभी ऐसे मार्गों पर सघन चैकिंग के आदेश किये गये, जहां से लुटेरों के पशुओं को ले जाने की प्रबल संभावना थीं। जनपद पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार लूट की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये पशुओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा थाना थानाभवन पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत 3 पशु लुटेरों को थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई पशु लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को 10 घण्टे की अल्प अवधि में गिरफ्तार करते हुए घटना का अनावरण किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 215 भेड व 2 गधे जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रूपये है, 1 तमंचा 32 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम धीरज पुत्र रहतू निवासी मौ0 कानूनगोयान, कस्बा व थाना तीतरो, जनपद सहारनपुर, मनीष कुमार पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम भंदौडा, थाना बाबरी जनपद शामली, पप्पू पुत्र रोशन निवासी मौहल्ला अफगान थाना तीतरो जनपद सहारनपुर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15000 रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा देर रात्रि पशुओं के घेर में घुसने से पूर्व पशुपालक और उसके साथी को बंधक बनाकर, मारपीट कर घेर से पशु निकालकर खेतों के रास्तों पैदल ही गंदेवड़ संगम तक लेकर पंहुचे, जहां उनके द्वारा कस्बा जलालाबाद से 2 ट्रक भेड़ ध्गधों को बाहर विक्रय करने की कहकर किराये पर मंगाये गये, जिसमें भरकर बाहर लेकर बेचने जाने वाले थे।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सोमप्रकाश सिंह, जय कुमार, धर्मवीर सिंह, अनिल कुमार तेवतिया, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, दुष्यन्त, भगत भाटी, राहुल, रोहित, गजेन्द्र, सचिन कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top