वरिष्ठ लिपिक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वरिष्ठ लिपिक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज राजस्थान रोडवेज के आगार कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक भूपराज पारीक को एक परिचालक से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के उप अधीक्षक भूपेंद्र सोनी ने बताया कि रोडवेज के अनूपगढ़ डिपो में नियुक्त एक परिचालक मोहनलाल वर्मा ने शिकायत की थी कि उसकी बस में लगभग एक महीना पहले तीन सवारियां बिना टिकट पाए जाने पर रोडवेज के एक अधिकारी ने रिमार्क लगाया था। इस रिमार्क प्रकरण में फैसला उसके पक्ष में करवाने की एवज में अनूपगढ़ डिपू में नियुक्त यूडीसी भूपराज पारीक निवासी पक्का सहारण जिला हनुमानगढ़ द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। उसने यह काम 15 हजार रुपए अधिकारियों से में करवा देने का भरोसा दिलाया।

शिकायत के सत्यापन के बाद आज योजना बनाकर परिवादी मोहनलाल को यह रिश्वत की राशि देकर यूडीसी के पास भेजा। यूडीसी ने जैसे ही यह रुपए लिए ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

वार्ता

epmty
epmty
Top