मासूम की सकुशल रिहाई- पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को दबोचा

मासूम की सकुशल रिहाई- पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को दबोचा
  • whatsapp
  • Telegram

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में भतीजे का अपहरण कर फिराैती मांगने वाले मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करा लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना दिबियापुर की चौकी कंचौसी क्षेत्र के गांव कनारपुर निवासी आलोक दुबे का पांच साल का बेटा अभिनय (युग) बुधवार सुबह घर के बाहर खेलतेे समय लापता हो गया था। कुछ देर बाद बच्चे के पिता के पास रिहाई के एवज में 20 लाख रूपये की मांग की गयी।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि अपहरण और फिरौती की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एसओजी समेत विभिन्न टीमों का गठन कर अपहर्ताओं द्वारा किये गये फोन काल के नम्बर से कड़ी जोड़ते हुए बुधवार देर रात कासगंज जिले से संपा खातून,विजय कुमार उर्फ कन्हैया और राहुल को गिरफ्तार कर उनके पास से अपहृत बच्चे काे मुक्त करा लिया गया था जबकि मुख्य आरोपी और अपहृत के पिता आलोक के चचेरे भाई विशाल को पुलिस ने गुरूवार को एरवाकटरा क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उन्होने बताया कि अपहरण मे शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी से अंजान विशाल ने अपहृत के पिता का दो बार और फोन कर फिरौती की मांग की और फिरौती की रकम को एरवाकटरा क्षेत्र में उमरैन हाईवे पुल के पास रखने को कहा। इस बीच पुलिस टीम ने एरवाकटरा क्षेत्र में छिबरामऊ रोड पर बाऊखेड़ा मोड़ के पास विशाल को घेर लिया मगर उसने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा और उसे धर दबोचा गया।

पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसे पैसे चाहिए थे जिसके लिये उसने भतीजे के अपहरण की योजना पिछले दो महीने से बनानी शुरू कर दी थी जिसमें उसका साथ कन्हैया व राहुल के अलावा एक महिला दे रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा 16 कारतूस, पांच मोबइल, घटना में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top