9 साल बाद जेल से छूटा - बाहर निकलते ही एक्सीडेंट में हो गई मौत

लखनऊ। हत्या के मामले में 9 साल से इटावा की जेल में बंद विजय जब बाहर निकाला तो तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के थाना गुरसहायगंज इलाके का रहने वाला विजय कुमार हत्या के एक मामले में इटावा की जेल में बंद था। बताया जाता है कि 9 साल बाद उसकी जब जेल से रिहाई हुई तो वह जेल से रिहा होने के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहा था।
बताया जाता है कि जब ऑटो लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के तलाग्राम इलाके में पहुंचा तब तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार जेल से रिहा हुए विजय कुमार और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और ऑटो चला रहे ड्राइवर को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।