रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मारकर उड़ाया- मचा हड़कंप

रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मारकर उड़ाया- मचा हड़कंप

लखनऊ। राजधानी में आरजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के 52 वर्षीय मालिक ने खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अशोक मार्ग स्थित प्रेम नगर कॉलोनी में रहने वाले आरजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक रजनीश गोयल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले रियल एस्टेट कारोबारी ने एक सुसाइड नोट लिखा जो अंग्रेजी में लिखा गया है। सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए कंस्ट्रक्शन कारोबारी ने स्वयं को ही जिम्मेदार ठहराया है। जिस समय यह घटना हुई उस समय कारोबारी की पत्नी इलाहाबाद में थी।

घर के निचले हिस्से में रहने वाले माता-पिता को इस हादये का उस समय पता चला, जब गोली चलने की आवाज उन्हें सुनाई दी। रियल एस्टेट कारोबारी रजनीश गोयल के दो बेटियां हैं जो अमेरिका में रह रही है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top