महादेव ऐप स्कैम का आरोपी रवि उप्पल गिरफ्तार- पुलिस ने की कार्यवाही

महादेव ऐप स्कैम का आरोपी रवि उप्पल गिरफ्तार-  पुलिस ने की कार्यवाही
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार बने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

महादेव ऐप से जुड़े रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है जो ऐप का सहसंस्थापक है।ऑनलाइन सट्टे बाजी ऐप महादेव मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से किए गए अनुरोध के बाद इंटरपोल द्वारा जारी किए गए नोटिस के आधार पर दुबई पुलिस द्वारा महादेव ऐप के सह संस्थापक 43 वर्षीय रवि उप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है।कथित सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम से इंटरपोल द्वारा अनुरोध किया गया था। इसके पश्चात जारी किए गए रेड नोटिस के आधार पर दुबई पुलिस द्वारा रवि उप्पल की गिरफ्तारी की गई है।

जांच एजेंसी ने उप्पल और एक अन्य प्रमोटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top