पुलिस ने मारा छापा, अंदर से पकड़े 40 लड़के-लड़कियां- 16 से 20 तक है उम्र

पुलिस ने मारा छापा, अंदर से पकड़े 40 लड़के-लड़कियां- 16 से 20 तक है उम्र
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित एक सोसाइटी में दर्जनों लड़के-लड़कियों द्वारा पार्टी में शराब पीने के साथ-साथ जमकर हंगामा किया जा रहा था। लड़के और लड़कियां शराब के नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड की शराब की बोतले और हुक्का आदि सामान भी बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सपुरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में कई लोग रेव पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जगह इकट्ठे होकर बिना अनुमति के शराब और पार्टी और हंगामा कर रहे लगभग 40 लड़के-लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कुछ लड़कों ने नशे की हालत में शराब की बोतल 19वें फ्लोर से नीचे फेंक दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सभी की उम्र 16 साल से 20 साल तक के बीच बताई जा रही है।

इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पार्टी के लिये उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया गया था। एक व्यक्ति के लिये 500 और कपल के लिये 800 रूपये एंट्री फीस भी ली गई थी। पुलिस इस घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top