पुलिस ने 3 घंटे में किया लूट का खुलासा- आरोपियों को भेजा कारागार

पुलिस ने 3 घंटे में किया लूट का खुलासा- आरोपियों को भेजा कारागार

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना आदर्शमंडी पुलिस ने केवल 3 घंटे में लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लुटा हुआ माल बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किये गये आरोपियों को जेल भेज दिया है।

आज अपराहन करीब 3.15 बजे कन्ट्रोल रूम शामली द्वारा आर0टी0 सेट के माध्यम से थाना आदर्शमण्डी पुलिस को सूचना दी गयी कि थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत झिंझाना नहर पुल पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से उसकी ई-रिक्शा छीन ली गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आदर्श मण्डी संदीप बालियान मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित एवं वादी सचिन पुत्र रामगोपाल निवासी मौहल्ला दयानन्दनगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आस-पास क्षेत्र में घटना में संलिप्त बदमाशों की तलाश में काम्बिंग प्रारम्भ की गई, जिसके क्रम में थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा लूट की वारदात का केवल 3 घंटे में सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई ई-रिक्शा, लूटी हुई नकदी 1495 रूपये, घटना में प्रयुक्त ज्यूपीटर स्कूटी, घटना में प्रयुक्त 1 चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम रोहित कश्यप पुत्र सतपाल निवासी नई बस्ती निकट नाला पटरी माढ़ी के पास थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, नितिन पुत्र सलेख निवासी मौहल्ला पंसारियान, बालमीकि बस्ती थाना कोतवाली शामली जनपद शामली व फरार आरोपियों का नाम रफ्तार पुत्र नामालूम निवासी मुण्डेट कला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली, अंकित पुत्र नामालूम निवासी मुण्डेट कला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना आदर्शमंडी प्रभारी संदीप बालियान, उपनिरीक्षक सुशील त्यागी, राहुल सिसौदिया, विनोद कुमार, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, विनीत यादव, कांस्टेबल, विकास सांगवान, जगदीश कुमार शामिल रहे। एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा अल्प समय में सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिये गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।





epmty
epmty
Top