पप्पू हत्याकांड खुलासा: 24 घंटे में हत्यारोपी भेजे गये जेल

पप्पू हत्याकांड खुलासा: 24 घंटे में हत्यारोपी भेजे गये जेल

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला पुलिस ने अजय शर्मा उर्फ पप्पू हत्याकांड मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्यारोपी युवक एवं उसकी साथी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी।

यहां अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में भोलेपुर मंदिर ठाकुरद्वारा समीपवर्ती मकान में अपने भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू के साथ रहने वाली ज्योति शर्मा के घर पर कोतवाली क्षेत्र के शीशम बाग निवासिनी नाहिर उर्फ नूर का आना जाना था। नाहिर उर्फ नूर 15 दिसंबर 2023 को ज्योति के घर रात में पहुंची। इसी दौरान फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला बूरा वाली गली का निवासी वैभव गुप्ता भी पहुंचा और दोनों ने यही रात बिताने के लिए रुके।

ज्योति शर्मा के बक्से में सोने के जेवरात एवं एक डेढ़ लाख रुपए रखे होने की जानकारी नूर को थी। नूर और वैभव ने रात में ज्योति की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। ज्योति की चीख पुकार सुनकार आये उसके भाई अजय शर्मा की गर्दन पर वैभव ने कटर ब्लेड से वार का उिश्स । इस जानलेवा हमले में ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि उसके भाई अजय की मौत हो गयी। नूर और वैभव घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।

पुलिस के अनुसार अजय शर्माउर्फ पप्पू हत्याकांड का पर्दा फाश करने के लिए फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह एसओजी प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार एवं सर्विलांस पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल शनिवार देर सायं सातनपुर मंडी रोड से हत्यारोपी वैभव गुप्ता तथा उसकी सहयोगी नाहिर उर्फ नूर को गिरफ्तार किया और सभी कानूनी कार्रवाई करने के बाद आज रविवार को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top