वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट से दहशत- 15 अरेस्ट

वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट से दहशत- 15 अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके की नई बस्ती में एल्मा और रोमियो गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर हंगामा,उपद्रव और पथराव हुआ जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर कई कारतूस दो कारें और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। उपद्रव की इस घटना में लापरवाही बरतने को लेकर के दो पुलिस कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जबकि चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार निषाद की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

इलाके में फायरिंग पथराव और हंगामे की घटना के बाद अफरा-तफरी फैल गई थी । पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए 17 नामजद आरोपियों में से 15 को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है। हंगामे पथराव के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिनकी पुलिस अलग से जांच करने में जुटी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली के अंतर्गत रविवार दोपहर बाद दो ग्रुप एल्मा ग्रुप और रोमियो ग्रुप के बीच में कहासुनी हुई थी उसके बाद देर शाम को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। पथराव और हवाई फायरिंग की घटना हुई जिस पर थाना कोतवाली ने 307 आईपीसी, 147, 148, 149, 336, आर्म्स एक्ट और 7 सीएलए एक्ट का मुकदमा 17 लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त दर्ज हुआ है। 25 लोग अज्ञात हैं, जिसमें 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ग्रुप में दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं।

उन्होने कहा कि क्रिकेट मैच को और वर्चस्व को लेकर के झगड़ा हुआ था, पहले भी झगड़ा और समझौता हुआ था। कल की घटना पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी दो लोगों जो बचे हुए उनकी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। दो पुलिसकर्मियों पर लापरवाही करने के आरोप में निलंबित की कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top