ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार-घर में बंद की सांसे

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार-घर में बंद की सांसे

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के रूप में आई महामारी की वैश्विक आपदा में भी लोग जीवन रक्षक चीजों की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के दशरथपुरी इलाके में नियमों का उल्लंघन करते हुए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का भंडारण और कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान 51 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दशरथपुरी में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए वहां पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आरोपी के घर के ग्राउंड फ्लोर से 32 बड़े सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जिनमें प्रत्येक की क्षमता 67 लीटर ऑक्सीजन की थी। जबकि जब्त किए गए 16 छोटे सिलेंडरों में प्रत्येक की क्षमता 10 लीटर की थी। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के रूप में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार विकराल रूप धारण कर दी जा रही है और राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 24331 नए मामले सामने आए हैं और 1 दिन में अब तक सर्वाधिक 348 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

epmty
epmty
Top