अनियंत्रित होकर वाहन के खाई में गिरने से एक की मौत
नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना टनकपुर-तवाघाट मार्ग पर एलागाड़ के पास घटी है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर काली नदी के पास गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में वाहन सवार मदन सिंह बिष्ट निवासी दर की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी जबकि वाहन में सवार एक युवक प्रेम सिंह निवासी गलाती गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही धारचूला की पुलिस व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और घायल के साथ ही मृतक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि घायल को हायर सेंटर भेज दिया गया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty