अवैध खनन में संलिप्त नौ वाहन जब्त- आठ लाख का जुर्माना वसूला

अवैध खनन में संलिप्त नौ वाहन जब्त- आठ लाख का जुर्माना वसूला
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में अवैध खनन एवं निर्गमन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नौ खनिज वाहनों को जब्त कर आठ लाख छह हजार 120 रूपये की शास्ति राशि आरोपित की गई।

खनि अभियमन्ता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चिनाई पत्थर से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना नौगांवा में, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन क्षेत्र में चिनाई पत्थर का अवैध खनन करने पर थाना हरसौली में, तीन खनिज बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना लक्ष्मणगढ में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

इसी प्रकार एक ट्रोला खनिज बजरी एवं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली स्टोन डस्ट को जब्त कर थाना मालाखेडा को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान घीघोली, जटियाणा, पावटा तथा बरवा डूंगरी में अवैध खनन के रास्ते जेसीबी से खुदवाये गए।

वार्ता

epmty
epmty
Top