नवविवाहित दंपत्ति को मंदिर में पूजा करने से रोका- पुजारी किया गिरफ्तार

नवविवाहित दंपत्ति को मंदिर में पूजा करने से रोका- पुजारी किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। अग्नि के सात फेरे लेकर पति पत्नी बने दंपत्ति जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो मंदिर के पुजारी ने गेट से ही भीतर नही घुसने की चेतावनी देते हुए दंपत्ति को वापिस लौटा दिया। पुलिस से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने पुजारी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान के जालौर के एक गांव निवासी युवक की हाल ही में शादी हुई है। नई नवेली दुल्हन को साथ लेकर जब दलित युवक मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया तो गांव के नीलकंठ मंदिर के गेट से ही पुजारी ने दोनों को पूजा करने से रोका और वापस लौटा दिया। निराश होकर घर पहुंचे दंपत्ति ने जब परिवार के लोगों को आपबीती बताई तो परिवार के लोग अपने रिश्तेदारों के साथ सीधे पुलिस थाने पहुंचे और दंपत्ति के साथ हुए व्यवहार की पुलिस को जानकारी दी।

पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दबिश देकर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।

epmty
epmty
Top