पुरानी बातों को लेकर भांजे को लिया रोक, ईंट-पत्थरों से उसका सिर दिया फोड़

पुरानी बातों को लेकर भांजे को लिया रोक, ईंट-पत्थरों से उसका सिर दिया फोड़

उन्नाव। जनपद के थाना गंगाघाट कोतवाली की बिन्दा चौकी क्षेत्र में पुरानी बातों को लेकर रिश्तेदारी में लगने वाले मामा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर भांजे को रोककर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगाघाट कोतवाली की बिन्दा नगर चौकी के कंचन नगर मोहल्ला का निवासी छोटू देर रात में अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली सकरी पुलिस के आगे गली में रिश्तेदारी में लगने वाले मामा और अन्य लोगों ने उसे रोक लिया, जिसके बाद उसने इसका विरोध किया। इसके बाद मामा सहित अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी और इसी दौरान उसका ईंट-पत्थरों से सिर भी फोड़ दिया। घायल हुए छोटू को उपचार के लिये किसी ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में मामा संजय, मिथुन सिंह सहित अन्य लोगों शामिल रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग वहां से फरार हो गये। छोटू के परिजनों की तहरीर पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

epmty
epmty
Top