पड़ोसी के कुत्ते का 10 साल की बच्ची पर अटैक- लगे 45 टांके-हालत अभी तक खराब
मुंबई। सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए घर में पाले गए कुत्ते अब पड़ोस के लोगों पर भारी पड़ रहे हैं। पड़ोस की बच्ची पर पालतू कुत्ते द्वारा किए गए जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हुई बच्ची जिंदगी अपने के लिए मौत से संघर्ष कर रही है। पीड़ित पिता की ओर से कुत्ता मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी ईस्ट हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 10 साल की बच्ची अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। इसी दौरान उसकी सहेली का कुत्ता घर से बाहर निकल आया और उसने बच्ची के ऊपर अटैक कर दिया।
खूंखार हुए कुत्ते ने जानलेवा हमला करते हुए जगह-जगह से काटकर लड़की को घायल कर दिया। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े अन्य लोगों ने किसी तरह लाठी डंडों से खदेडकर बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। बच्ची के बुरी तरह घायल होने के बावजूद कुत्ते की मालकिन ने इसे छोटी सी घटना बताया।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन बच्ची को लेकर हीरानंदानी हॉस्पिटल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को एडमिट करने के बाद तकरीबन 2 घंटे तक ऑपरेशन करते हुए बच्ची के शरीर में कुत्ते के काटने से हुए जख्मों पर 45 टांके लगाए। अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है।
उधर इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कुत्ते के मालिक का कहना है कि वह बच्ची के इलाज में होने वाले पूरे खर्च को उठाने को तैयार है। एक पड़ोसी ने बताया कि हमने कुत्ते के मालिक से कई बार अपील की है कि वह उसके खूंखार होने को लेकर कोई कदम उठाए। मगर उसने अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। कुत्ते ने तीसरी बार बच्ची के रूप में किसी को काटा है।
पीड़ित पिता की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 154 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों से की जाने वाली पूछताछ में जो भी बात निकलकर सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।