नई मंडी पुलिस ने 10 लाख की फिरौती के लिए बच्चे के अपहरणकर्ताओं का किया एनकाउंटर

नई मंडी पुलिस ने 10 लाख की फिरौती के लिए बच्चे के अपहरणकर्ताओं का किया एनकाउंटर

मुज़फ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ अभियान में अपने कप्तान के निर्देशन में मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान और उनकी टीम सफल अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में आज इस टीम ने 10 लाख की फिरौती के लिए किडनैप किए गए 7 साल के बच्चे वंश को मुठभेड़ के बाद से कुशल बरामद करने के साथ-साथ अपहरणकर्ताओं को एनकाउंटर के बाद पुलिस की पीतल का मजा चखा दिया है। इस एनकाउंटर में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं ।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर गांव के 7 साल के बालक अंश को फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मंडी अनिल कपरवान एवं उनकी टीम सक्रिय हो गई। मुजफ्फरनगर में सर्विलांस के मास्टर के जाने वाले सोनू एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कहे जाने वाले इंस्पेक्टर अनिल कपरवान की टीम ने कुछ ही घंटे बाद वंश का अपहरण करने वाले बदमाशों को बागोंवाली गांव के जंगल में घेर लिया। पुलिस के चारों तरफ से घिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी । पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपहरण करने वाले सुनील व मोहित निवासी कुटबी थाना शाहपुर एंव दीपक निवासी अलमासपुर घायल हो गए। पुलिस ने बालक वंश को सकुशल बरामद कर लिया है।

इस मुठभेड़ में सर्विलांस एक्सपर्ट सोनू और कांस्टेबल हरवेन्द्र भी घायल हो गए है।

epmty
epmty
Top