नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज

नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर नगर पालिका चेयरमैन शराफत जरीवाला के खिलाफ श्रमिक की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली मुकेश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि रीना निवासी रम्पुरा रतन ने नगर पालिका के चेयरमैन शराफत जरीवाला के खिलाफ पति की हत्या किया जाने की तहरीर बीती देर रात में दी थी जिसके बाद थाना शराफत जरीवाला खिलाफ धारा 302 और 504 तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

फरीदपुर के रम्पुरा रतन निवासी रीना ने बताया कि उनके पति नरेन्द्र मौर्या (32) गांव के गुड्डु, मोरपाल और अन्य लोगों के साथ फरीदपुर नगर पालिका के चेयरमैन शराफत जरीवाला के मकान पर लिंटर की शटरिंग खोलने का काम करने गए थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह स्टूल पर थे। इस दौरान चेयरमैन ने गाली गलौज कर जल्दी-जल्दी काम खत्म करने को कहा। नरेन्द्र कुमार ने गालियां देने से विरोध किया तब शराफत जरीवाले ने अभद्रता करते हुए छत पर रखे स्टूल से श्रमिक को जमीन पर गिरा दिया। इससे नरेंद्र को गंभीर चोटें आईं। साथ काम कर रहे मजदूर नरेन्द्र को फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल) ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top