अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलियां चौक के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मोहम्मद अशरफ अली का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुजाहिदीन अपने घर से किसी काम से मोटरसाइकिल से छपरा आ रहा था। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलियां चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सूत्रोंं ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला । पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
वार्ता
epmty
epmty