चुनाव प्रचार के दौरान विधायक पर हुआ हमला - अस्पताल में हुए भर्ती

चुनाव प्रचार के दौरान विधायक पर हुआ हमला - अस्पताल में हुए भर्ती

हैदराबाद। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीआरएस और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिसमें बीआरएस के विधायक घायल हो गए। उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

गौरतलब है कि तेलंगाना में राज्य के विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में अच्छामपेट विधानसभा सीट से बीआरएस के विधायक गुवाला बालाराजू अपनी विधानसभा में प्रचार करके वोट मांग रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी वामसी कृष्ना ने बालाराजू पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी गाड़ी में पैसे रखे हुए हैं तथा वह मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपया बांट रहे हैं ।

इसी बात को लेकर कांग्रेस और बीआरएस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए तथा दोनों के बीच पथराव हो गया। बताया जाता है कि बालाराजू की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। इस पूरे मामले में विधायक बालराजू घायल हो गए हैं। पहले बालाराजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उनको हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top