तीन मकानों में भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत

तीन मकानों में भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में रविवार-सोमवार आधी रात को तीन मकानों में आग लगने से इसमें एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग से लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है। आग तहसील होली की क्वारसी पंचायत के हिलंग गांव में आधी रात करीब एक बजे लगी और इसे तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें विफल रहे। आग में तीनों मकान जल कर राख हो गये। इस घटना में एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आग से हुये नुकसान का आंकलन तैयार करने और प्रभावितों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिये सम्बंधित विभागों के टीमें मौके के लिये रवाना हो गई हैं। पुलिस ने शव का कब्जे में ले लिया है और इसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top