नूपुर शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला भेजा गया जेल

नूपुर शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला भेजा गया जेल

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार जिले के रेवती कोतवाली क्षेत्र के निवासी याक़ूब अंसारी पुत्र अब्दुल रहमान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शर्मा के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वह हाल ही में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मोहम्मद के बारे में शर्मा की विवादित टिप्पणी से नाराज था।

रेवती थाना प्रभारी रामायण सिंह की तहरीर पर याक़ूब अंसारी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता व आई टी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। रेवती पुलिस ने रविवार को याक़ूब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top