हाईवे पर बड़ा हादसा- तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक की मौत- चार गंभीर

हाईवे पर बड़ा हादसा- तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक की मौत- चार गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। हापुड़- बुलंदशहर हाईवे पर हुए बड़े हादसे में तेज रफ़्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को कस्बा खरखौदा की ओर से सवारियां लेकर मेरठ की तरफ आ रहा ऑटो जब हापुड़- बुलंदशहर हाईवे स्थित नौगजा मदरसे के पास पहुंचा तो वह अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया‌

ऑटो के सड़क पर पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और ऑटो को सीधा करते हुए उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

उस समय तक इस हादसे में गांव फफूंद के रहने वाले नूर अहमद की मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी पाकर लोहिया नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक नूर मोहम्मद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों में शामिल करिश्मा, चंद्रसेन, राहुल और विपिन पाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top