हथियारों के बल पर अवैध पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को छुड़ाकर ले गए माफिया

हथियारों के बल पर अवैध पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को छुड़ाकर ले गए माफिया

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग के अमले द्वारा अवैध पत्थरों से भरी हुई पकड़ी गई ट्रेक्टर ट्राली को पत्थर माफिया के लोग वन अमले से हथियारों के बल पर छुड़ाकर ले गए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के शनिश्चरा वन रेंज की रेंज अधिकारी स्वेता त्रिपाठी ने वनकर्मियों के साथ मिलकर कल देर शाम बानमोर क्षेत्र में अवैध पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था, जिसे वन विभाग का अमला शनिश्चरा वन डिपो में राजसात की कार्रवाई के लिये ले जा रहा था। रास्ते में रेलवे का फाटक बंद था और वन कर्मचारी फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक दर्जन से अधिक हथियारबंद माफिया के लोग आए और ट्रेक्टर ट्राली को छुड़ाकर के गए।

इस मामले में वन विभाग के कर्मचारियों ने बनमोर थाने में एक नामदर्ज तथा 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है।

epmty
epmty
Top