प्रेमिका द्वारा कॉल कर बुलाए गए प्रेमी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

प्रेमिका द्वारा कॉल कर बुलाए गए प्रेमी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
  • whatsapp
  • Telegram

आजमगढ़। जनपद के थाना जहानगंज इलाके में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। आज में बुरी तरह से झुलसे युवक को अस्पताल में उपचार हेतु एडमिट कराया गया। युवक के बड़े पिता ने तहरीर देने का दावा किया है, वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने की बात से इंकार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिधारी क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव बेलानाडीह में रहने वाले 19 साल के विमलेश राजभर नामक युवक का एक किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह नाबालिक प्रेमिका को लेकर गाजीपुर क्षेत्र में अपनी बुआ के घर चला गया था। इसके बाद नाबालिक लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ सिधारी थाने पहुंचकर तहरीर दी थी। युवक को जानकारी होने पर वह अपनी प्रेमिका के साथ सिधारी थाने पहुंच गया, जहां पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। समझौते में यह तय हुआ था कि नाबालिक लड़की के बालिग़ होने पर उसका विवाह प्रेमी से कर दिया जाएगा। थाने में हुए समझौते के बाद विमलेश सूरत चला गया। युवक कुछ दिन पहले ही सूरत से अपने घर आया था।

युवक विमलेश राजभर के बड़े पिता का कहना है कि विमलेश की प्रेमिका वर्तमान में थाना जहानगंज क्षेत्र में अपनी नानी के यहां रह रही है, जहां पर विमलेश को फोन कर प्रेमिका ने उसे मिलने के लिए बुला लिया था। गुरुवार शाम 6:00 बजे वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो इसी बीच मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आज से युवक करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने युवक को उठाकर आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया। युवक पर किए गए हमले को लेकर परिजनों की ओर से दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

थाना जहानगंज इंचार्ज संजय सिंह का कहना है कि विमलेश राजभर को किसी ने नहीं जलाया है। उसने स्वयं अपने शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। थाना इंचार्ज का कहना है कि युवक ने शराब भी पी रखी थी। स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की गई तो उसने खुद आग लगाने की बात स्वीकार की मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top