सीढी से उतरते समय अचानक गिर पड़े लालू यादव- टूट गयी हड्डी

सीढी से उतरते समय अचानक गिर पड़े लालू यादव- टूट गयी हड्डी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपने आवास पर सीढ़ी से गिर कर घायल हो गये।

राजद सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर सीढी से उतरते समय अचानक गिर पड़े। इससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गयी है। साथ ही उन्हें कमर में भी गंभीर चोटें लगी है ।

लालू प्रसाद यादव को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया और वहां उनका एमआरआई करवाया गया । रिपोर्ट में कंधे की हड्डी टूटने और कमर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है। दो बड़े चिकित्सकों से भी लालू प्रसाद यादव ने सलाह ली है और दोनों ने एमआरआई रिपोर्ट के आधार पर उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top