कोतवाली पुलिस ने 4 मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों को धरा

कोतवाली पुलिस ने 4 मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों को धरा

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अलग-अलग मामलों में 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि शहर कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में खालापार पुलिस चौंकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दरअसल दिनांक 27 दिसंबर 2021 को अजाज फातिया पत्नी मशरूर पुत्र शाबिर हुसैन चमेलियान रोड दिल्ली थाना को मुजफ्फरनगर पर अपने पति मशरूर अब्बास पुत्र मोहम्मद ईमाम निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ मुजफ्फरनगर के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, आईपीसी तथा मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 पंजीकृत कराया गया था। खालापार पुलिस इंचार्ज प्रवेश शर्मा ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी विवेचना में तलाश वांछित अभियुक्त के कार्यक्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को मुकदमा दर्ज के तहत उपनिरीक्षक ने थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया लिया।



पुलिस ने दूसरी घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को किदवईनगर चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र सिंह ने तबलशाह रोड विक्टर फैक्ट्री के पास से मुजरिम पुत्र फारूक निवासी नबिया करीम मस्जिद के पास से अदद नाजायज तमंचा देशी 315 बोर, जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीसरे मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त दिनांक 27 दिसंबर 2021को चौकी प्रभारी रामलीला टिल्ला उप निरीक्षक जोगेंद्र पाल सिंह के द्वारा 800/21 धारा 363, 366, 376 तीन भारतीय धारा 3/4 अपहर्ता श्रृष्टी पुत्र श्रवण कुमार निवासी भोला महादेव मंदिर वाली गली नंबर 3 रामलीला टिल्ला थाना को कोतवाली पुलिस ने उम्र करीब 14 वर्ष को सहारनपुर बस अड्डे के पास से सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस ने चौथी घटना में दिनांक 26 दिसंबर 2021 को नसीमा पत्नी शमशाद ग्राम सादपुर थाना को मुजफ्फरनगर के द्वारा वांछितअभियुक्त फारूक पुत्र अकबरअली सादपुर थाना को मुजफ्फरनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 846/21 धारा 354, 506 पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना में तलाशी के क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को मुकदमा उपरोक्त के विवेचक में उप निरीक्षक अखिल चौधरी के द्वारा अभियुक्त फारूख पुत्र अकबरअली निवासी सादपुर थाना मुजफ्फरनगर को सादपुर कट के पास से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top