36 घंटे में अपह्त बालक को किया बरामद, मास्टरमाईंड गिरफ्तार
कुशीनगर। एसपी विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित की गई विशेष पुलिस टीम ने मात्र 36 घंटे के अंदर अपह्त किये गये बालक को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने अपहरण करने की साजिश रचने वाले मास्टरमाईंड को भी अरेस्ट कर लिया है। उल्लेखनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
जानकारी के अनुसार 30 दिसम्बर 2020 को कुशीनगर के थाना पटहेरवा से बाईक सवार बदमाशों ने सात वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद बालक के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बालक की सकुशल बरामगी की गुहार लगाई थी। एसपी विनोद कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वाॅट, सर्विलांस, साईबर व पटहेरवा थाने की संयुक्त टीम का गठन करते हुए बालक की सकुशल बरामदगी कराने के आदेश दिये थे। घटना के मात्र 36 घंटे बाद ही संयुक्त टीम ने कसया थाना क्षेत्र से अपह्त किये गये बालक को सकुशल बरामद कर लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने अपहरण कराने के मास्टरमाईंड यशवंत कुशवाहा निवासी रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बालक को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।