जियो रिलायंस में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा

जियो रिलायंस में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा

हाथरस। जियो रिलायंस व अन्य कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने वाले शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 28 फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, लैपटाॅप, दो पम्फलेट्स, एप्लीकेशन फार्म बरामद किये हैं।


एसपी विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर लगातार गुड वर्क करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस को आज भारी कामयाबी हासिल हुई। नितिन वर्मा पुत्र गिरिराज किशोर वर्मा निवासी बड़ी कोठी कमला बाजार थाना कोतवाली हाथरस व यश कौशिक पुत्र उमेश निवासी वसुन्धरा बौहरे वाली रोड मुरसान गेट थाना कोतवाली हाथरस ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि जियो रिलायंस कंपनी का फर्जी पम्फलेट बनवाकर उन्हें नौकरी लगवाने का लालच दिया गया। बाद में फर्जी ज्वाईनिंग लैटर देकर धोखाधड़ी करते हुए उनसे रुपये ऐंठ लिये गये। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। हाथरस कोतवाली पुलिस व साईबर सैल को मामले के पटाक्षेप के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने लगाया था। आज साईबर सैल व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तरुण पुत्र जगलाल निवासी गांव कढिगा मुशहारी थाना मगाइडी जिला सारन बिहार, अतुल पुत्र ऊदल निवासी रसीदपुर थाना जलेसर जनपद एटा, गोकुल पुत्र अन्तराम निवासी नयाबांस थाना शमशाबाद जिला आगरा बताये। आरोपियों ने बताया कि वे जियो 4 जी रिलायंस कम्पनी व अन्य कम्पनियों में नौकरी लगवाने का विज्ञापन देकर व पम्फलेट्स बनवाकर लोगों को वितरित कराते थे। उन पम्फलेट्स को पढ़कर जो उनके पास आते थे, उन्हें विश्वास में लिया जाता था और उनसे रुपये लेने के बाद उन्हें फर्जी ज्वाईनिंग लैटर दे दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटाॅप, 28 फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, 2 पम्फलेट्स व एप्लीकेशन फार्म बरामद किये हैं।

आरोपियों को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द राठी थाना कोतवाली हाथरस, निरीक्षक मैराज अली प्रभारी साइबर सैल हाथरस, एसआई इजहार अहमद, सुबोध मान, कांस्टेबिल गौरव तोमर, ललित कुमार सिंह शामिल रहे। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल रवाना कर दिया।





epmty
epmty
Top