38 लाख की घूस मामले में IPS गिरफ्तार

38 लाख की घूस मामले में IPS गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। अब भी कई ऐसे अधिकारी हैं, जो टेबिल के नीचे से कमाई करने में विश्वास रखते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में प्रकाश में आया है। दौसा में हाईवे बना रही कंपनी से दलाल के माध्यम से 38 लाख रुपये की घूस लेने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक आईपीएस को अरेस्ट कर लिया है। यह मामला चर्चाओं में है।

गौरतलब है कि विगत 13 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने दौसा में छापामार कार्रवाई की थी। इस मामले में टीम ने एसडीएम पुष्कर मित्तल, पिंकी मीणा और आईपीएस मनीष अग्रवाल के दलाल नीरज मीणा को अरेस्ट किया था। अरेस्टिंग के बाद व्हाटसऐप काॅलिंग और चेटिंग के माध्यम से दलाल और दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के बीच हुए रिश्वत के खेल की परतें एक के बाद एक करके खुलती चली गई थी। जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज आईपीएस मनीष अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया है। रिश्वत का मामला दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों से 38 लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड का बताया जा रहा है। इस मामले में घूस मांगने के आरोपी दौसा-बांदीकुई के एसडीएम पूर्व में ही सस्पैंड किये जा चुके हैं



epmty
epmty
Top