पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में नकली नोटों की घुसपैठ- मचा हड़कंप

पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में नकली नोटों की घुसपैठ- मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक की नई मंडी स्थित शाखा में नकली नोटों की घुसपैठ होने से हड़कंप मच गया है। करेंसी चेस्ट के अफसरों की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद अन्य अफसरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। मामला सामने आने पर बैंक अफसरों में अफरा-तफरी सी मच गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को मुजफ्फरनगर की नई मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से मेरठ स्थित करंसी चेस्ट में रुपयों को जमा करने के लिए भेजा गया था। गिनती के दौरान 50 रुपए के कई जाली नोट पकड़ में आ गए। इस पर करेंसी चेस्ट के अफसरों ने नकली मिले नोटों को अपने यहां जमा करने से इंकार कर दिया।

मामले की जानकारी तुरंत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कानपुर ब्रांच को दी गई। इसके बाद नकली मिले सभी नोटों को इकट्ठा करके अलग किया गया।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कानपुर शाखा के दावा अभिकरण मैनेजर प्रणीत प्रिंजला ने नई मंडी कोतवाली में पंजाब नेशनल बैंक की नई मंडी शाखा के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रभारी निरीक्षक नई मंडी ने बताया है कि बैंक अधिकारियों ने पूरे मामले के संबंध में रिजर्व बैंक को जानकारी देते हुए अवगत कराया है।

मामले की शिकायत एनसीआरबी की साइट पर भी दर्ज करा दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए नकली नोट मिलने के मामले की जांच कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top