भयंकर एक्सीडेंट- गंगाजल लेने जा रहे कांवडिए की मौत- अन्य गंभीर

बिजनौर। हरिद्धार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की बाईक में तेज स्पीड पिकअप ने भंयकर टक्कर मारी, जिसमें एक कांवडिए की मौत तो दूसरे साथी की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल हुए कांवडिए को हायर सेंटर के लिये रेफर किया गया है।
दरअसल यह मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है। थाना देहात कोतवाली इलाके में हरिद्धार से गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की बाईक में तेज स्पीड पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 36 वर्षीय साजन कुमार पुत्र रंजीत सिंह और उसका 36 वर्षीय साथी राजीव चौहान पुत्र हरशिन सिंह निवासी खेड़ा आपरोला थाना मवाना जिला अमरोहा गंभीर रूप से घायल हो गये। एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिये सीएचसी में एडमिट कराया, जहां पर साजन कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी राजीव की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।