मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर का हुआ हाफ एनकाउंटर- बरामद हुई बाईक व तमंचा

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर का हुआ हाफ एनकाउंटर- बरामद हुई बाईक व तमंचा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना छपार पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को अपनी पीतल से घायल कर दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा सहित कारतूस और बाईक बरामद की।

थाना छपार पुलिस की बरला-बसेड़ा मार्ग पर सिमरथी रोड पुलिया पर बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर गौकश अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र खैराती निवासी खामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर है। आरोपी आशू उर्फ आस मौहम्मद उपरोक्त थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 22ए) अभियुक्त है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, विनीत मलिक, कांस्टेबल अनीश खां, राहुल और जितेन्द्र शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top